पराली जलाने के मामले में नासा की तरफ से चित्र जारी किए गए हैं. जिसमें पंजाब में पराली जलाने की तस्वीरें सामने आई हैं इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने पंजाब सरकार व अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े किए है.
उन्होंने कहा कि पंजाब में अब आम आदमी पार्टी की सरकार है जब यह लोग सत्ता में नही थे तो पंजाब पर आरोप लगाते थे अब यह सत्ता में है तो पराली जलाने की तस्वीरें नासा की तरफ से जारी की गई हैं जिस में साफ दिख रहा है कि पंजाब में बड़ी मात्रा में पराली को आग लागई जा रही है और हरियाणा ने 36 फ़ीसद इस पर लगाम भी लगाई है, वही पंजाब में मुख्यमंत्री कहां पर है ।
वही केंद्र की तरफ से पंजाब सरकार को फण्ड जारी किए गए थे पराली को आग ना लागई जाए इस पर इन्होंने क्या किया । वही पराली का धुआं अगर फलाने में पंजाब अगर आगे है तो इन्होंने इस को रोकने के लिए क्या किया।
गवर्नर की तरफ से सीएम मान को लिखी चिठी पर मोहाली के।विधायक पर करवाई की रिपोर्ट की मांग की है। इस सांपला ने कहा कि वातावरण मंत्रालय के नियमों को अनदेखा कर रहे मोहाली के विधायक पर करवाई की बात कही है। जिस पर पंजाब सरकार ने कोई एक्शन नही लिया है इसके बाबत वातावरण मंत्रालय की तरफ से एक गवर्नर को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
- नकली पुलिस ने बुजुर्ग महिला को बनाया ठगी का शिकार, धमकाकर 4 लाख के जेवर उतरवाए और नकली थमाकर हो गए फरार, तलाश में जुटी पुलिस
- JSSC CGL पेपर लीक: CID को मिले सबूत की होगी फॉरेंसिक जांच, 22 को हाईकोर्ट में सुनवाई
- Jiwaji University फर्जीवाड़ा: हटाए जा सकते हैं कुलगुरु, राज्यपाल ने जताई नाराजगी, फर्जी कॉलेज को मान्यता देने के मामले में EOW ने दर्ज की है FIR
- लुधियाना पश्चिम सीट खाली, 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराना अनिवार्य
- महाकुंभ : छत्तीसगढ़ मंडप में लगी अपर कलेक्टर अरुण मरकाम की ड्यूटी, इंद्रजीत बर्मन का लेंगे स्थान