एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में आ गया है. इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये पोस्ट फिल्म ‘पीकू’ (Piku) की 10वीं सालगिरह को लेकर किया गया है. फिल्म ‘पीकू’ अपनी 10वीं सालगिरह पर फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ‘पीकू’ (Piku) 9 मई 2025 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ बताया है कि फिल्म ‘पीकू’ (Piku) दोबारा रिलीज होने वाली है. इस मौके पर दीपिका ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान को भी याद किया है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
पोस्ट में दीपिका ने लिखा इमोशनल नोट
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पीकू मेरे दिल के सबसे करीब है. यह फिल्म 10 साल पूरे होने पर 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में वापस आ रही है. इरफान, आपकी बहुत याद आती है. हम आपको अक्सर याद करते हैं.” उनके इस पोस्ट ने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
दर्शकों को पसंद आई थी ‘पीकू’ की कहानी
बता दें कि साल 2015 में रिलीज हुई ‘पीकू’ (Piku) एक परिवार, रिश्तों और जिंदगी की छोटी-छोटी बातों को खूबसूरती से पेश करती है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फिल्म में पीकू का किरदार निभाया था जो अपने पिता (अमिताभ बच्चन) के साथ एक रोड ट्रिप पर निकलती है. इस सफर में उनके ड्राइवर राणा के रूप में इरफान खान (Irrfan Khan) की एंट्री होती है. तीनों किरदारों की शानदार केमिस्ट्री और फिल्म का मजेदार अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक