Honey Singh News: मशहूर पंजाबी सिंगर हनी सिंह इन दिनों अपने नए गाने ‘मैनिएक’ को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए है. हनी के इस गाने में भोजपुरी बोल (दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी) भी सुनने को मिले है. दर्शकों को हनी सिंह का ये भोजपूरिया अंदाज खूब पसंद आ रहा है. हालांकी अब उनकी मुसिबत बढ़ने वाली है. दरअसल चर्चित फिल्म एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने अश्लील गाने पर रोक लगाने और कार्रवाई करने को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है.

औरतों को अश्लील ढंग से चित्रण करने का आरोप

नीतू चंद्रा ने दायर जनहित याचिका में योयो हनी सिंह द्वारा बनाए गए गाने मैनिएक में काफी अश्लीलता होने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि, गाने में औरतों को अश्लील ढंग से चित्रण किया गया है. उन्हें उपभोग की वस्तु की तरह व्यवसायीकरण किया गया है. इसमें ये कहा गया है कि औरतों को सेक्स सिंबल के रूप में दिखाया जाता है. गानों के द्विअर्थी शब्दों से इनका और भी अश्लीलता बढ़ जाती है.

महिलाओं और समाज पर बुरा प्रभाव

याचिका में कहा गया है कि, ऐसे गानों का असर बच्चों, महिलाओं व अन्य समाज के सभी वर्गों पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं. भोजपुरी भाषा के शब्दों का उपयोग कर महिलाओं का बहुत खराब चित्रण किया जाता है. इस जनहित याचिका में ये भी कहा गया है कि महिलाओं के लिए गंदी बातें और अपशब्दों का उपयोग खुलेआम भोजपुरी गानों में किया जा रहा है. इन पर न तो कोई रोक है और न ही किसी तरह का दिशानिर्देश ही जारी किया गया है.

7 मार्च को होगी मामले की सुनवाई

याचिका में ये कहा गया कि, भारतीय संविधान के मूलभूत अधिकारों में बोलने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अधिकार है. लेकिन इसकी भी सीमा है. इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. इन्हें सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. इस जनहित याचिका को वरीय अधिवक्ता श्रीमती निवेदिता निर्विकार ने दायर किया है. हाईकोर्ट ने याचिका को मंजूर करते हुए मामलें के सुनवाई की तिथि 7 मार्च 2025 तय की है.

ये भी पढ़ें- ‘जीत से ज्यादा मेरे हार की चर्चा’, भौजी के बाद अब भैया ने ठोका ताल, बिहार में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं पवन सिंह