शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्रालय में अग्निकांड के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखा है। फाइलों की ढेर से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेटर में कहा गया कि मंत्रालय में फाइलों का ढेर सुरक्षा और स्वच्छता के लिए उपयुक्त नहीं है। जीएडी ने पुराने दस्तावेजों को नष्ट करने के साथ ही रिकॉर्ड को डिजिटल करने के दिए निर्देश गए हैं। दरअसल, मार्च 2024 में मंत्रालय में कागजों के ढेर में आग लग गई थी। जिसकी चिंगारी तीन बिल्डिंग तक पहुंची थी। इस घटना में पांचवा फ्लोर पूरी तरह जलकर खाक हो गया था।

ये भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: साइबर तहसील, लोकतंत्र सेनानियों को मानदेय, कैबिनेट को भी पेपरलेस करने समेत इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m