रायपुर- रायपुर बस स्टैंड में आज एक बुजुर्ग महिला उठाईगिरी की शिकार हो गई. बुजुर्ग को बसना जाने वाली बस में बैठाने के नाम दो अज्ञात आरोपियों ने बैग पार कर दिया. देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने चोरी का मामल दर्ज कर लिया है.
देवेंद्र नगर टीआई ने बताया कि पूरी घटना रविवार की है. दुर्ग निवासी करुणा शंकर अवस्थी (70 वर्षीय) महिला बस स्टैंड पर बैठी थी. बसना जाने वाली बस जब आई तो उसे दो युवकों ने मदद करने की पहल कर झांसे में ले लिया. इस दौरान युवकों ने बैग कब पार किया उनको पता ही नहीं चला. बैग में 16 हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवर थे.
बुजुर्ग जब पिथौरा में उतरी तो देखा कि उसका बैग उसके पास नहीं है, उसे अंदेशा हुआ कि जिन दो व्यक्तियों ने मदद किया, उसने ही बैग पार कर दिया है. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.