Pilibhit News. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाघ ने खेत में घुसकर काम कर रहे किसानों पर हमला कर दिया. बाघ के अचानक हमले में खेत में काम कर रहे किसान संभल नहीं पाए और गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वन विभाग को बाघ के खेतों में घुसने की जानकारी दी गई है.
पूरा मामला पीलीभीत के अंतर्गत थाना बरखेड़ा इलाके के जार कल्लिया गांव का है. किसान बुधवार सुबह खेतों में काम कर रहे थे. अचानक एक बाघ ने खेतों में आकर किसानों पर हमला कर दिया. बाघ पहले से ही खेत में घात लगाए बैठा था और इंसानों का शिकार करने के लिए दौड़ पड़ा.
इसे भी पढ़ें – मौत की वैक्सीन! कंपनी ने माना घातक, अखिलेश यादव ने कहा था- मुझे BJP पर भरोसा नहीं, डिंपल यादव बोलीं- आशंका हुई सच
पुलिस के मुताबिक, बाघ ने जब किसानों पर हमला किया तो कुछ किसानों ने उसे भागने की कोशिश की. लेकिन बाघ ने उनपर भी हमला कर दिया. वहां से कुछ किसान तो बच निकले, लेकिन तीन किसान बाघ के हमले में घायल हो गए. अन्य लोगों ने बाघ को डराकर वहां से भगाया और खेतों से निकलकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक