
सहारनपुर. निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) का पिलर गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए हैं. घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में करीब 6 से 7 मजदूरों के दबे होने की जानकारी है. मौके पर तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया. ये घटना सहारनपुर के थाना बड़गांव क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त वहां काम कर रहे कुछ मजदूर मलबे में दब गए, एक डंपर भी मलबे की चपेट में आ गया. जिसके बाद हाईवे कर्मियों ने मशीनों की मदद से दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद घायल अवस्था में मजदूरों बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल भेजा गया. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : मौत कब आ जाए नहीं कह सकते! 28 साल के रलोद नेता अमित चौधरी की मौत, अचानक सड़क पर गिरे
बताया जा रहा है कि घटना के बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूर और कार्यदायी संस्था के कर्मचारी मौके से फरार हो गए. इस हादसे के बाद सुरक्षा उपायों पर सवाल उठ रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें