दिल्ली। अभी कांग्रेस के जख्म भरे भी नहीं थे कि भाजपा ने राजस्थान में कांग्रेस को दूसरा झटका देने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक भाजपा के कई शीर्ष नेताओं से सचिन पायलट की बात हो चुकी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह ही कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस पूरे आपरेशन को सिंधिया ही लीड कर रहे हैं। आज राजस्थान कांग्रेस के लिए काफी घटनाओं वाला दिन होने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट के आज बीजेपी में शामिल होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सचिन पायलट बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी अभी तक पायलट को मनाने में पूरी तरह से फेल रही है। अब सबकी नजरें पायलट के अगले कदम पर टिकी हैं।