एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) और फिल्म की सिनेमैटोग्राफी ने नेशनल अवार्ड जीत दिया है. साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म कोउस समय कई राज्यों में बैन कर दिया गया था. फिल्म में धार्मिक रूपांतरण जैसे मुद्दे की कहानी को दिखाया गया है. वहीं, अब इस फिल्म को सम्मान दिए जाने से केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) खुश नहीं हैं और एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने एक तीखी प्रतिक्रिया दी है.

फिल्म की जीत से केरल के सीएम नहीं हैं खुश
बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को नेशनल अवार्ड मिलने के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने जूरी पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘यह फैसला “सांप्रदायिक विचारधारा को वैधता देने वाला” है. सीएम ने फिल्म को ‘झूठी जानकारी फैलाने वाला’ बताते हुए आरोप लगाया कि इसका मकसद ‘केरल की छवि को नुकसान पहुंचाना’ और ‘सांप्रदायिक नफरत फैलाना’ है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
सीएम पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने लिखा, “नेशनल फिल्म अवार्ड्स की जूरी ने एक ऐसी फिल्म को सम्मान देकर, जो केरल की छवि को धूमिल करती है और साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देती है, संघ परिवार की विभाजनकारी विचारधारा को वैधता प्रदान की है. यह फैसला केरल जैसे सौहार्द्रपूर्ण राज्य के लिए अपमानजनक है.”
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
कैसी थी फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) 5 मई, 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) हैं. ये फिल्म केरल की 32,000 लड़कियां धर्म परिवर्तन के कथित दावे पर आधारित थी. हालांकि इस आंकड़े को लेकर कई नेताओं और संगठनों ने आपत्ति जताई थी और इसे गलत बताया था. रिलीज के समय इस फिल्म को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने बैन किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक