नई दिल्ली। कहने को तो इंसान इस लोक में सबसे सर्वश्रेष्ठ जीव है, लेकिन कई बार इंसान ऐसी हरकत कर जाता है कि उसकी बुद्धि पर अफसोस होता है. ऐसा ही वाकया केरल में देखने को मिला जहां गर्भवती हथिनी को किसी ने पटाखा से भरा अन्नानास खिला दिया. मुंह फे पटाखा फूटने के बाद तीन दिन तक दर्द को झेलते के बाद हथिनी की मौत हो गई.
दरअसल, भूखी गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंच गई. जब हथिनी सड़क पर टहल रही थी, तभी किसी ने उसे दिवाली में जलाए जाने वाले पटाखे से भरा हुआ अन्नानास खिला दिया. केरल के वन विभाग के अधिकारी कृष्णन के फेसबुक पर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश है.
जानकारी के मुताबिक, पटाखे भरा अन्नानास जब भूखी गर्भवती हथिनी के मुंह में फूट गया तो दर्द की वजह से वह वेल्लियार नदी तक गई और पानी में खड़ी हो गई. फोटो में देखा जा सकता है कि हथिनी काफी देर तक मुंह और सूंड को पानी में डुबोकर खड़ी रही ताकि उसे असहनीय दर्द से कुछ राहत मिल सके.
फॉरेस्ट अधिकारी का मानना है कि हथिनी ने ऐसा इसलिए किया होगा ताकि उसके घाव पर मक्खी ना लगे. अधिकारी ने बताया कि हथिनी को पानी से निकालने के लिए उन्होंने दो हाथियों की मदद ली लेकिन उसे कुछ अंदाजा हो गया था, इसलिए उसने हमें कुछ भी करने की अनुमति नहीं दी. घंटों तक राहत और बचाव कार्य किया गया, लेकिन 27 मई को शाम 4 बजे हथिनी ने नदी में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया.
कृष्णन ने लिखा कि उस भूखी गर्भवती हथिनी ने हर किसी पर भरोसा किया, लेकिन जब वो अन्नानास उसके मुंह में फट गया तो वह दंग रह गई. उस वक्त वह अपने बारे में नहीं सोच रही होगी बल्कि वह अपने 18-20 महीने के बच्चे के बारे में सोच रही होगी जो उसके गर्भ में था. इस भूखी गर्भवती हथिनी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, जबकि वह बहुत दर्द में थी. उसने फिर भी किसी का घर नहीं तोड़ा, इसलिए कहता हूं कि दैवीय हथिनी थी.