
चंद्रकांत/बक्सर: काफी लंबे इंतजार के बाद बिहार यूपी का लाइफ लाइन कहा जाने वाला नैनीजोर का पीपा पुल बनकर तैयार हो गया. उसे गुरुवार को वाहनों के परिचालन के लिए खोल दिया गया. पुल के शुरू होने पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की. ब्रह्मपुर अंचल के नैनीजोर गांव में बिहार घाट पर गंगा नदी में पुल निर्माण निगम द्वारा पीपा पुल निर्माण का कार्य पूरा कर दिया गया. पुल के दोनों तरफ संपर्क पथ के लिए लगभग 500 मीटर लंबा ईंट सोलिंग किया गया है.
इंतजार हुआ खत्म
वैसे एक सप्ताह पहले बाइक परिचालन और पैदल आने-जाने का काम तो शुरू हो गया था, लेकिन गुरुवार को विभाग के अभियंताओं ने चार चक्के के वाहनों के परिचालन के लिए पोल को खोल दिया. इसके बाद बेसब्री से इंतजार कर रहे बिहार और यूपी की तरफ वाहनों से आने-जाने का काम भी शुरू हो गया. इस बार प्रशासनिक स्वीकृति और टेंडर की प्रक्रिया में काफी देर होने से पीपा पुल के निर्माण में चार महीना विलंब हुआ.
ये भी पढ़ें- Bihar News: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, 5 युवकों ने की हैवानियत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें