कवर्धा। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियां नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इस बीच जिले के पिपरिया नगर पंचायत में बीते साढ़े 4 साल से अध्यक्ष का पद संभाल रहे कांग्रेस नेता महेंद्र कुम्भकार ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लागते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. जो की जमकर वारयल हो रहा है.

पिपरिया नगर पंचायत अध्यक्ष महेंद्र कुम्भकार ने वीडियो जारी कर कहा कि, मैं प्रदेशभर में कुंभकार समाज से एकलौता नगर पंचायत अध्यक्ष, लेकिन इस बात को भाजपा के लोग हजम नहीं कर पा रहे है. जब से भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी है मुझे कुर्सी से गिराने का प्रयास किया जा रहा है. महेंद्र कुम्भकार ने बताया कि पिपरिया नगर पंचायत में मौजूद सभी 15 वार्डों में उन्होंने बिना भेदभाव किये बीते साढ़े 4 साल के दौरान खूब काम किया, लेकिन बीजेपी ने उनके खिलाफ बीते 3 महीने से अविश्वास प्रस्ताव लगाया हुआ है. उन्होंने कहा कि वार्ड का पार्षद भाजपाई है या कांग्रेसी ये सोचे बिना उन्होंने हमेशा नि:स्वार्थ भाव से काम किया है. यही कारण है कि प्रदेश की भाजपा सरकार और उनके पार्षद के पेट में दर्द हो रहा है.

3 महीने से किया जा रहा प्रताड़ित

पिपरिया नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि बीते 3 महीने से भाजपा के पार्षद उन्हें प्रताड़ित कर रहे है. नगर पंचायत अध्यक्ष के पद की जो गरिमा होती है उसे उनसे छीन लिया गया है और नगर का विकास नहीं करने दिया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अध्यक्ष के कमरे में बीते ढाई महीने से ताला जड़ा हुआ था. मुझे बैठने बैठने तक नहीं दिया जा रह था. जिसके चलते पिपरिया नगर पंचायत का विकास ठप पड़ा हुआ है. जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तब कही जाकर हाल ही में कमरे का ताला खोला गया है.

महेंद्र कुम्भकार ने बताया कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तब पिपरिया नगर के विकास के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन भाजपा की सरकार आते ही ढाई करोड़ रुपये को निरस्त कर दिया गया है. भाजपा के नेता लोगो को डरा कर ताकत और पैसे के दम पर अपनी पार्टी में सभी को शामिल कर रहे है.

बीजेपी को दिया ये चैलेंज

पिपरिया नगर पंचायत अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में भाजपा सरकार को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर उन्हें अपनी क्षमताओं पर विश्वास है, तो उनसे सीधा-सीधा चुनाव में मुकाबला करें.

देखें वीडियो –

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H