सुप्रिया पांडे. रायपुर. राजधानी रायपुर के शंकर नगर इलाके में पाइप लाइन फटने की वजह से मंत्रियों के बंगे में पानी घुस गया. जानकारी के मुताबिक ये पाइप लाइन मंत्री कवासी लखमा के बंगले के पास फटी.
करीब 1 घंटे तक पानी बहता रहा और निगम अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. यही कारण है कि लाखों लीटर पानी तब तक बह चुका था. ये बहता हुआ पानी मंत्री रविन्द्र चौबे और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बंगले में भी घुस गया. हालांकि अभी नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे है. इस पूरे मामले में नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई.
जोन 4 के कमिश्नर राजकुमार डोंगरे ने कहा कि टाटा कंपनी केबल बिछा रही थी, कंपनी को ये बताया जाता है कि पाइपलाइन से हटकर आप केबल लगाएं. लेकिन उन्होंने गलती कर दी और पाइपलाइन को उन्होने प्रभावित किया. इसलिए मंत्रियों के घरों तक पानी भर गया, निगम की टीम सूचना मिलने के बाद इलाके में पहुंची टाटा कंपनी के ऑफिस की टीम भी मौके पर पहुंच रही है, सबसे पहले पाइपलाइन को बंद करवा रहे है, स्थिति का सुधारा जा रहा है.