रायपुर. राजधानी में इन दिनों भीषण ठंड ओर शीत लहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में जिन जरूरतमंदों के पास इससे बचाव के लिए कम्बल या गर्म कपड़े नहीं है. उनकी सुध लेते हुए पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन के सदस्यों ने बुधवार देर रात संस्था के चेयरमैन नितिन भंसाली के नेतृत्व में राजधानी के रेलवे स्टेशन के बाहर कम्बल एवं गर्म कपड़ों का वितरण करते हुए उनके हाल चाल जाने.

नितिन भंसाली ने आम जनता से भी यह अपील की है कि वे भी राजधानी के अन्य क्षेत्रों में जहां जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता हो, उन्हें कम्बल या गर्म कपड़े उपलब्ध कराए. उन्हें राहत पहुंचाने की कोशिश करते हुए इस नेक कार्य में भागीदार बने.