रायपुर. पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन (पीआईएसएफ) के सदस्यों ने विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वामी जी के संदेश ओर विचारों से संबंधित पुस्तको का आम जनता के बीच वितरण किया.
पीआईएसएफ के चेयरमैन नितिन भंसाली के नेतृत्व में सदस्यों ने शनिवार को राजधानी के जयस्तम्भ चौक पर आम जनता और युवाओ को स्वामी विवेकानंद के संदेशों और विचारों से संबंधित पुस्तको का वितरण कर उनका जन्मदिवस मनाया. इस अवसर पर नितिन भंसाली के साथ प्रमुख रूप से अरुण छाबड़ा, धर्मेश कोटक, रंजीत अरोरा, हर्षवर्धन अग्रवाल, राहुल अरोरा, भरत ठक्कर आदि सदस्य उपस्थित थे.