रायपुर. पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन (पीआईएसएफ) के चेयरमैन नितिन भंसाली के नेतृत्व में फाउंडेशन के सदस्यों ने मंगलवार शाम युवाओं, महिलाओं और छात्रों के साथ राजधानी के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव पर देश मे लगातार महिलाओं ओर बेटियों के साथ हो रहे बलात्कार, हत्या जैसे गंभीर मामलों का विरोध किया. सभी हाथ में तख्तियां लेकर अपने विचार, विरोध और सुझाव लेकर शांति मार्च निकाला.

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से इस जघन्य अपराध के दोषियों के खिलाफ समय सीमा के भीतर सार्वजनिक रूप से फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे फाउंडेशन के सदस्यों, युवाओं, छात्रों ओर महिलाओं ने कहा कि अब ऐसे मामलों में निंदा करने या मोमबत्ती जलाकर श्रधांजलि देने से कुछ नहीं होगा. अब इसके खिलाफ संसद में कड़ा कानून बनाना और उसे तत्काल लागू किया जाना आवयश्क हो गया है.

इस अवसर पर पीआईएसएफ के चेयरमैन नितिन भंसाली ने बलात्कार और दुष्कर्म के आरोपियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति ओर प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड, ई मेल ओर पत्र लिख कर आरोपियों को खुले आम फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर एक अभियान चलाए जाने की भी घोषणा की. कार्यक्रम में पी.आई.एस.एफ के चेयरमैन नितिन भंसाली के साथ प्रमुख रूप से पार्थ घोष,अरुण छाबड़ा,आभा मिश्रा,श्रिया अनुपम,चांदनी वलेरा,मिंदर सलूजा,ललित जोबनपुत्र,विश्वाश पंडित,मुस्कान जग्यसी,हर्षा बावनकर,मोनाली गुहा,तिरु मिश्रा,सत्येंद्र श्रीवास्तव,राहुल अरोरा,रंजीत अरोरा,ईशा भगोरिया आदि सदस्य उपस्थित थे.