![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली . एक बार फिर नोएडा का एक वीडियो वायरल है. जहां एक पिटबुल कुत्ते को दूसरे कुत्ते पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. यह वायरल वीडियो काफी खौफनाक है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/7-3.jpg)
मामला नोएडा के सेक्टर 53 का है, जहां एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने आवारा कुत्ते पर हमला कर दिया. वीडियो में पिटबुल काफी हिंसक नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. वीडियो में पिटबुल को बेरहमी से आवारा कुत्ते पर हमला करते हुए देखा गया है.
वायरल वीडियो में हमला करने वाला कुत्ता पिटबुल जैसा दिख रहा है. जो अपने मालिक के सामने ही दूसरे कुत्ते का गला बुरी तरह से पकड़ रखा है. मालिक की तमाम कोशिशों के बावजूद पिटबुल वहां से हटने को तैयार नहीं है. यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है.
सेक्टर-53 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हमला करने वाला कुत्ता गिझोड़ गांव निवासी नरेंद्र शर्मा का है. कुत्ते के गले में कोई चेन भी नहीं है और न ही उसके चेहरे पर मास्क है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पालतू कुत्ते ने दूसरे कुत्ते की गर्दन में बुरी तरह से अपने दांत गड़ा रखे हैं.
मलिक के डराने धमकाने के बाद भी वह उस कुत्ते को नहीं छोड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब दूसरे कुत्ते के लिए इतना खतरनाक है तो आम लोगों के लिए कितना घातक साबित होगा. लोगों ने घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की है.