रेणु अग्रवाल, धार। जिले के पीथमपुर के सागोर में निमार्णाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का क्रेन के गिरने से हादसे में पिकअप में सवार दो लोगों की मौत के बाद और पीएम के बाद परिजनों का आक्रोश भड़क गया। परिजनों ने शव को महु नीमच फोरलेन पर रखकर चक्काजाम कर दिया। समाज के लोग और परिजन मृतकों के एक आश्रित को नौकरी, मुआवजे और ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

चक्काजाम की सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस के अफसर और एसडीएम मौके पर मौजूद रहे। पीथमपुर पुलिस बगदून थाना प्रभारी समाज जनों को और परिजनों को समझाते रहे लेकिन लोगों ने जब तक उनकी मांगे नहीं मानी और चक्काजाम जारी है। वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः पंचायत सचिव 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस,

परिजनों को 12 लाख की मुआवजा

एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 12 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी। ठेकेदार के द्वारा मृतकों के वयस्क व्यक्ति को नौकरी देने की बात कही है। पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और चक्काजाम समाप्त हो गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H