रेणु अग्रवाल, धार। पीथमपुर में भोपाल के यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरा जलाने का विरोध करना दो नेताओं को महंगा पड़ गया। यहां आंदोलन करने के लिए 2 प्रदर्शनकारियों नेताओं ने पेट्रोल छिड़क लिया। लेकिन किसी ने पीछे से आग लगा दी। देखते ही देखते दोनों बुरी तरह झुलस गए। जिसके बाद दोनों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल, महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर भोपाल की यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने का विरोध किया जा रहा था। इसके लिए भारी संख्या में भीड़ इकठ्ठा थी। इसी दौरान एक शख्स ने दिखाने के लिए खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। लेकिन तभी भीड़ में से किसी ने अचानक आग लगा दी जिससे प्रदर्शनकारी राजकुमार रघुवंशी और राज पटेल बुरी तरह झुलस गए। इससे पहले पुलिस ने आईसर चौराहे पर इकट्ठा हुई भीड़ को खदेड़ा था। लेकिन उनका प्रदर्शन जारी था जिसके बाद पुलिस को लाठियां भांजनी लगी।
उमंग सिंघार ने किया पोस्ट
दुर्घटना पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, “एक मुख्यमंत्री के लिए जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए। आप सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार पीथमपुर में कचरा जलाने की बात कर रहे हैं. यहाँ जनता अपने आप को जलाने तक पे उतारू हो गयी है। क्या आपकी सरकार ने पीथमपुर की जनता को विश्वास में लिया? क्या कोई जनसुनवाई हुई? अगर नहीं हुई तो तत्काल जनसुनवाई होना चाहिए वैसे भी पीथमपुर की जनता बोरिंग ( नल-कूप) का अत्यधिक TDS वाला पानी पी रही है, जो जनता के स्वस्थ के लिए हानिकारक है। भाजपा सरकार पीथमपुर की जनता के लिए स्वच्छ हवा – पानी के लिए क्या प्रयास कर रही है जनता को आश्वस्त कर कार्यवाही करें।”
बता दें कि धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में भोपाल गैसकांड का जहरीला कचरा जलाने की तैयारी की जा रही है। जहरीला कचरा जलाने के विरोध में राजनीतिक दलों के अलावा नगरवासी भी विरोध कर रहे हैं। वहां के नागरिक बीते 24 घंटे से बस स्टैंड में आमरण अनशन पर बैठे है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मांग को लेकर आज नगर बंद का आह्वान किया गया है। बंद के दौरान विरोध प्रदर्शन करने भीड़ सड़क पर उतर आई। भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी।
कमलनाथ ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोनों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने का विरोध कर रहे दो युवकों ने आज आत्मदाह का प्रयास किया और वे बुरी तरह झुलस गए। मैं दोनों युवकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
सीएम से की अपील
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस मामले पर स्वास्थ्य को निगाह में रखते हुए कदम उठाने की अपील की। उन्होंने आगे लिखा, “सीएम से मेरा आग्रह है कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। इसलिए सभी पक्षों को विश्वास में लेकर ही इस पर आगे कोई क़दम बढ़ाया जाए। इंदौर और पीथमपुर में सामाजिक कार्यकर्ता, नागरिक तथा कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेता इस कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। इसलिए जनभावनाओं और जन स्वास्थ्य को निगाह में रखते हुए ही कोई क़दम उठाना बेहतर होगा।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक