हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। केंद्रीय मंत्रियों के दौर भी इंदौर में लगातार जारी है। इसी कड़ी में इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से चर्चा करते हुए इंदौर की तारीफ की। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की तारीफ की। उन्होंने शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में भी इंदौर की सराहना की। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जब भी इंदौर शहर आता हूं मुझे हैरानी होती है कि किस तरह जनभागीदारी से इंदौर लगातार कई वर्षों से देश का सबसे स्वच्छ शहर है। उन्होंने आगे कहा कि इंदौर में लगभग हर समाज को लाभ मिला है। हर समाज में उत्साह देखने को मिलता है। 

वर्षों की सरकार में इंदौर और मध्य प्रदेश के लोग मिलकर इस प्रदेश को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक बीमारू राज्य से बदलकर विकासशील राज की तरफ प्रवेश किया है। आने वाले अमृत काल में देश एक विकसित देश बनेगा और मध्य प्रदेश एक विकसित देश का सबसे अहम अंग बनकर टॉप प्रदेश में शामिल होगा। पर्यटन में बढ़ावा देखने मिला। उसके साथ-साथ इंदौर में भी उसका प्रभाव देखने को मिलता है। पर्यटक इंदौर भी आते हैं जिसका प्रभाव उज्जैन क्षेत्र में देखने को मिलता है। 

Special Report: मध्य प्रदेश के इतिहास में इकलौते आदिवासी मुख्यमंत्री, जिन्होंने महज 13 दिन में छोड़ दिया था CM पद, जानिए क्या थी वजह..?

वंदे भारत से कनेक्टिविटी सुधरी 

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वंदे भारत से इंदौर की कनेक्टिविटी सुधरी है। इसी प्रकार केंद्र और राज्य सरकार आगे भी कई सारे अहम् योजना और इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट के साथ यहां के विकास और प्रगति के लिए  तेज गति से इंदौर और पूरे संभाग में कैसे घर घर तक विकास पहुंचे उसके लिए किये गए काम में और तेजी लाने चुनाव में उतरे हैं।

Election Breaking: चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी की बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे कार्यकर्ता   

फर्जी रैंकिंग दिखाकर एडमिशन देने वाले कोचिंग संस्थानों पर हुई कार्रवाई 

इसके साथ ही पीयूष गोयल ने शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा काम होना बताया। उन्होंने कहा कि जो कोचिंग संस्थान फर्जी रैंकिंग दिखाकर एडमिशन देने का काम करते थे, उन पर भी बड़ी संख्या में कार्रवाई हुई है। कोचिंग की बढ़ी हुई फीस पर उन्होंने कहा कि पैरंट्स डिसाइड करते हैं कि उन्हें किस कोचिंग में बच्चों को एजुकेशन दिलाना है। वह अपने हिसाब से उन कोचिंग संस्थानों में बच्चों को एजुकेट करने का काम करते हैं। लेकिन फिर भी हम फीस पर कंट्रोल लगाने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। 

MP चुनाव में ‘बाबर’ की एंट्री: वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- हम राम मंदिर का पोस्टर लगाएंगे, तुम्हारे अंदर बाबर है तो बाबर के पोस्टर लगाओ

मध्य प्रदेश में जय और वीरू की जोड़ी को लेकर कहा

पीयूष गोयल ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ और दिग्विजय की जय वीरू की जोड़ी पर कहा कि दोनों अपने-अपने बच्चो को राजनीति में बैठाने में लगे हुए हैं।  कमलनाथ के पास कुछ रहा नहीं। वो अपने बच्चे को गद्दी पर बिठाना चाहते है। कमलनाथ जैसे भ्रष्टाचारी नेता को जनता लायेगी नहीं। जिन्होंने देश विदेश में संपत्ति खड़ी कर ली है, उनके इस प्रकार के पात्रों से कोई फर्क नही पड़ेगा। इसके साथ ही कमलनाथ के व्यापार को लेकर कहा कि हम किसी के व्यापार के खिलाफ नहीं है। कोई अगर व्यापार करता है तो अच्छी बात है, करना भी चाहिए। लेकिन अगर मंत्री रहते हैं, मुख्यमंत्री रहते हैं, कोई अगर इस तरीके का व्यापार करता है तो वह गलत है। इसके साथ ही टिकट देने को लेकर कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को टिकट देते हैं। सिर्फ भ्रष्टाचारियों को टिकट नहीं देते। वह हमने कांग्रेस के लिए छोड़ रखा है। 

मोदी के विधानसभा चुनाव में लगातार मध्य प्रदेश के दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी हमारे मार्गदर्शक हैं। हम उनके सेनापति हैं, उनके मार्गदर्शन पर लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। जनता मोदी को पसंद करती है और नरेंद्र मोदी हर चुनाव में मैदान में उतारकर दमदारी के साथ अपनी बात रखते हैं और जनता उन्हें प्यार और सम्मान दोनों देती है। 

कमलनाथ-दिग्विजय को शिवराज की चेतावनी: कहा- ऐसी गत बनाऊंगा कि ना जी सकेंगे ना मर सकेंगे, कांग्रेस पर बोला जमकर हमला       

इंडी अलाइंस को लेकर साधा निशाना 

इंडी अलाइंस में अखिलेश यादव ने जो कहा नीतीश कुमार भी दुखी हैं। कैसी इंडी एलियंस है ? एक दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा कर रहे हैं। ये  इंडी  जीरो हो गया है। खुद के राजनीतिक जीवन को लेकर पीयूष गोयल ने बताया कि मैं 1984 के चुनाव से लेकर बीजेपी में 35 साल तक काम करता आया हूं।  उस समय मेरे पास कोई पद नहीं था।  मेरी मां तीन बार की विधायक रही है। वह एक बार भी नहीं हारी, सेवानिवृत्त हुई है। वहीं 2008 में पिताजी का राजनीतिक कैरियर समाप्त हो गया था और उनकी मृत्यु हो गई थी। मैं 17 साल की उम्र से ही लगातार छोटा-मोटा कारोबार करने में जुटा हुआ था। मैं इंदौर भी आया था और यहां पर जिलेटिन कैप्सूल बनाने की फैक्ट्री लगाना चाहता था। पीथमपुर में जगह भी देखी थी। लेकिन किसी कारणवश लगा नहीं पाया। 

MP Assembly Election 2023: जयराम रमेश की भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस, ED, CBI और IT पर लगाए गंभीर आरोप

आडवाणी के चुनाव में पोस्टर लगाने जाता था 

उन्होंने आगे कहा कि मैं 1990 में आडवाणी जी के चुनाव के लिए पोस्टर लगाने भी जाता था। मैदानी कार्यकर्ता था और इसके साथ ही हमारा बचपन भी अटल जी की गोद में खेल कर बड़ा हुआ है। तो हम शुरू से ही राजनीति की समझ रखते हैं लेकिन मुझे पार्टी ने काम करते देखा। एक कार्यकर्ता की हैसियत से मुझे पार्टी ने पद देकर आगे बढ़ाया है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus