सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले केंद्रीय मंत्रियों का दौरा तेज हो गया है। आज रविवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रतलाम के दौरे पर पहुंचे। जहां आयोजित प्रबुद्ध जन कार्यक्रम में उन्होंने एक तरफ भाजपा और नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी कहते थे कि 1 रुपये में से 15 पैसे ही अंतिम व्यक्ति तक पहुंचते थे। तो क्या सत्ता में रहे कांग्रेस नेताओं के पास बनाई गई संपत्तियों, बंगले, गाड़ियों और विमान में उस 85 पैसे का योगदान है। 

नेता की फिसली जुबान: कहा – भाजपा ने मुझे अपमानित किया इसलिए मैंने बीजेपी में सदस्यता ली है   

रतलाम में आयोजित प्रबुद्ध जन समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री पहुंचे थे। इसके बाद प्रबुद्ध जनों से संवाद कर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां बताते हुए प्रबुद्ध जनों से प्रदेश और देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाने में सहयोग करने की अपील की है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि एक परिवार ने देश को 50 सालों तक गरीबी और भ्रष्टाचार में घेरे रखा। 

CM को चुनाव लड़ने महिला ने दिए थे 2 रुपए, सम्मान करते हुए शिवराज ने कहा – जो भी हूं इसी के आशीर्वाद की वजह से

बता दें कि बड़बड़ रोड एक निजी होटल में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग का सम्मलेन आयोजित किया गया था। आयोजन में रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर जावरा, विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, और शहर विधायक चैतन्य कश्यप के आलावा भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus