चंद्रकांत/बक्सर: जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र स्थित कवलपोखर गांव की उर्वरा धरती ने एक और नायाब प्रतिभा को जन्म दिया है. भोजपुरी लोक गायकी में अपनी खास पहचान बना चुके और कई नामचीन गायकों के साथ स्टेज साझा कर चुके चर्चित लोक गायक पीयूष परदेशी इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह है उनकी पहली भोजपुरी मूवी ‘सइकिलिया वाला’, जिसे यूट्यूब पर दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

अश्लीलता का नामोनिशान नहीं

करीब एक सप्ताह पूर्व रिलीज हुई यह मूवी यूट्यूब चैनल ‘BR-44 फिल्म’ पर उपलब्ध है और लगातार व्यूअर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है. पियूष परदेशी के मुताबिक करीब एक घंटे की इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है. इसकी साफ-सुथरी और पारिवारिक प्रस्तुति. इसमें अश्लीलता का नामोनिशान नहीं है, जिसके कारण इसे हर आयु वर्ग के लोग अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं.

संस्कारी शिक्षा देने की आवश्यकता 

फिल्म की कहानी आज के सामाजिक परिवेश से जुड़ी एक गंभीर मुद्दे को उजागर करती है. इसमें यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि बच्चों को सिर्फ स्कूली शिक्षा देना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उन्हें नैतिक और संस्कारी शिक्षा भी देने की आवश्यकता है, ताकि वे अपने माता-पिता के महत्व को समझ सकें और समाज में एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें. फिल्म में नायक की भूमिका स्वयं पीयूष परदेशी ने निभाई है, जबकि नायिका के रूप में काजल, विलेन की भूमिका में नीतीश गुप्ता नजर आ रहे हैं. फिल्म के निर्माता सह गीतकार साथी जी हैं. संगीत दिया है अंकुर राय ने और निर्देशन की कमान संभाली है पीयूष परदेशी व विनोद महाराज ने.

दर्शकों के दिलों में छोड़ेगी अपनी छाप 

बक्सर की माटी से उपजे इस युवा कलाकार की यह पहली भोजपुरी फिल्म है, मगर दर्शकों से मिल रहे प्यार और सराहना को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म उनकी लोकगायकी की ही तरह लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ेगी. यूट्यूब पर लगातार बढ़ती लोकप्रियता इस बात की गवाह है कि शुद्ध, भावनात्मक और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी फिल्में आज भी दर्शकों को आकर्षित कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Banka Chaiti Durga Puja Mahotsav : सीएम हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव होंगे शामिल, भोजपुरी के चर्चित कलाकार देंगे प्रस्तुति…