नई दिल्ली. नई दिल्ली में एक पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय कोरोना का कहर बनकर पूरे दिल्ली में घूम रहा था. इससे पिज्जा और अन्य खाद्य पदार्थ मंगवाने वाले करीब 72 घरों के लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है.

कोरोना की रिपोर्ट Positive आई, 8 मरीज भागे

ऐसा ही पिज्जा और अन्य खाद्य पदार्थ सप्लाई का खेल रायपुर में भी चल रहा है. लेकिन इस पर न प्रशासन की नजर है और न पुलिस की. दिल्ली के जिन 72 घरों के लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है उसमें ज्यादातर लोग हौज खास और मालवीय नगर के बताए जा रहे है.

 

वहीं इन सभी लोगों की पहचान अभी स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त रखी है. वहीं इसमें से अभी किसी का भी कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया है. हालांकि किसी भी संदिग्ध में कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल टेस्ट और अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए गए है.

उक्त डिलिवरी ब्वॉय से पूछताछ में ये पता चला है कि वो मार्च के अंतिम सप्ताह तक ड्यूटी पर था और पिछले सप्ताह ही इसका कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है. अधिकारियों ने कहा कि वह पहले डायलिसिस के लिए एक अस्पताल गया था और माना जा रहा है कि इसी दौरान वह संक्रमित हुआ होगा.