औरैया के बिधूना से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिज्जा हब में आने जाने वाले लड़के-लड़कियों की वीडियो बनाई जाती थी. इतना ही नहीं, वीडियो के आधार पर लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनसे शारीरिक संबंध बनाए जाने का दबाव बनाया जाता था. इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिज्जा हब को सील कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक भानु ठाकुर नाम के शख्स ने कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि पिज्जा दुकान संचालक हसनैन सिद्दीकी उसकी दुकान में आने वाले कपल्स के चोरी-छिपे वीडियो बना लेता है. बाद में वो लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनसे संबंध बनाने का दबाव बनाता है. बताया जा रहा है कि किछ दिन पहले भी पुलिस को एक युवती ने इस मामले की शिकायत की थी. पीड़िता ने समाजसेवी भानु ठाकुर से अपनी आपबीती बताई थी. पीड़िता की बात सुनकर उसने दुकानदार ये सब ना करने को कहा. लेकिन दुकानदार मारपीट पर आ गया. वह भानु और उसके दोस्तों पर हमला भी कर चुका है.

इसे भी पढ़ें : चीखती रही साली, फिर भी नहीं रुका जीजा, पड़ोसी आए तो घर से भागा, फिर…

दुकान में बने हुए हैं प्राइवेट केबिन

क्षेत्राधिकारी के मुताबिक पिज्जा हब में प्राइवेट केबिन बने हुए हैं. यहां जो भी आता है उनका वीडियो बना लिया जाता था. उन्होंने बताया कि केबिन में एक छेद बना हुआ था जिससे दुकानदार वीडियो बनाता था. इसके बाद संचालक लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनसे संबंध बनाता था. क्षेत्राधिकारी और बिधूना इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर हब को सीज कर दिया है. वहीं संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.