कुंदन कुमार/पटना: बीपीएससी छात्रों के आंदोलन को लेकर प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि छात्रों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करते रहूंगा. उन्होंने कहा कि युवा सत्याग्रह समिति 51 सदस्यों का संगठन बनाया गया है और कई विद्यार्थी संगठन को एक साथ मिलाकर समिति बनाया गया है.

‘बीपीएससी में डोमिसाइल नीति लागू हो’

प्रशांत किशोर ने कहा कि समिति का सहयोग करेंगे, नेतृत्व नहीं. बिहार में छात्र के संघर्ष से यह समिति संघर्ष करेगी. इस आंदोलन में कोई राजनीतिक दल का झंडा नहीं होगा. छात्रों का आंदोलन लगातार सरकार के खिलाफ जारी रहेगा और अनशन भी जारी रहेगा. सरकार झुकेगी नहीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. छात्रों के आंदोलन में सड़कों पर उतरे लोग छात्रों के हित में बीपीएससी में डोमिसाइल नीति लागू किया जाए.

‘ट्वीट करने से छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा’

बीपीएससी में गड़बड़ी के कारण परीक्षा रद्द हो. मैं पिछले 4 दिनों से अनशन पर हूं. मेरे साथ अनशन पर बैठे हुए लोग छात्र नेता नहीं बीपीएससी के अभ्यर्थी हैं, जो मुझे गाली दे रहा था, उससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है. तेजस्वी यादव या राहुल गांधी इसका नेतृत्व करें, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. दोनों बड़े नेता है. मैं उनके पीछे खड़ा रहूंगा. बच्चों के लिए सामने आए. ट्वीट करने से छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा. कोई भी नेता आए, मेरे रहने से उन्हें दिक्कत है, तो मैं हट जाऊंगा. संघर्ष में वह शामिल हो.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सम्राट चौधरी ने लालू यादव को लेकर कह दी ये बड़ी बात