कुमार प्रदीप/गोपालगंज: जिले में सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जोरदार हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने बाकायदा वीडियो जारी करते हुए नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर सवाल उठाए हैं. दरअसल, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. वहीं, गोपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा का कार्यक्रम 4 जनवरी को निर्धारित था, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1. 40 करोड़ की योजनाओं का सौगात जिलेवासियों को दिया.

 ‘जनता के पैसे से मौज कर रहे हैं CM नीतीश’

प्रशांत किशोर ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि 20 दिन से बिहार के छात्र सड़क पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 मिनट का समय इन छात्रों के लिए नहीं दिया. मुख्यमंत्री 20 साल से बिहार की गद्दी पर विराजमान है. उन्हें अहंकार हो चुका है. चुनिंदा पदाधिकारी की बात सुनते हैं. गोपालगंज में प्रगति यात्रा सिर्फ एक नाम है. गोपालगंज के किसी भी गांव या किसी महिला से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात नहीं की है. यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री सिर्फ जनता के पैसों से मौज कर रहे हैं.

‘बिहार के युवा पिटे जाएंगे’

वहीं, पटना में जारी आमरण अनशन पर भी प्रशांत किशोर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जो व्यक्ति पिछले 20 साल से लोगों की बात नहीं सुना वह 4 दिनों में लोगों के सामने कैसे झुकेगा. जब तक बिहार की जनता नहीं जागेगी, तब तक कोई सुधार नहीं होगा. इन लोगों को समझना होगा कि जनता की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है. यह तभी होगा जब लोग जागेंगे और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आगे आएंगे. लोगों को धर्म, जाति और 5 किलो अनाज से परे सोचना शुरू करना होगा और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के बारे में सोचना शुरू करना होगा, तब जाकर बिहार का विकास संभव है. जाति के नाम पर जब तक जनता वोट करेगी, तब तक बिहार के युवा पिटे जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: वैनिटीवैन विवाद पर जन सुराज के नेता विकास ज्योति ने कह दी ये बड़ी बात