PKC-ERCP Project: सीकर. जयपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्वती-काली सिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना (PKC-ERCP) का शिलान्यास किया. इस परियोजना के तहत राजस्थान के 21 जिलों में पानी पहुंचाया जाएगा, जिससे पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान होगा. पूर्वी राजस्थान में पानी की कमी के चलते लोग परेशान थे, लेकिन इस परियोजना के शुरू होने से अब उनकी परेशानियों में राहत मिलेगी.

इन जिलों में मिलेगा पानी

राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को इस परियोजना से फायदा होगा: टोंक, दूदू, झालावाड़, बारां,जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, जयपुर, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी ,धौलपुर, भरतपुर, डीग.

इस परियोजना से कुल 2.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. यह काम दो चरणों में पूरा होगा. पहले चरण में चार साल में नवनेरा बैराज से बीसलपुर और ईसरदा तक पानी लाया जाएगा. इसके साथ ही नहरी तंत्र और पंपिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे.

पानी कैसे पहुंचेगा घर-घर (PKC-ERCP Project)

इस परियोजना के चलते जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचेगा. इसके कारण इन 21 जिलों की करीब 3.25 करोड़ आबादी को पीने का पानी मिलेगा. इस परियोजना से 4.03 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिसमें 2.51 लाख हेक्टेयर नए सिंचिंत क्षेत्र का विकास होगा. इसके अलावा 1.52 लाख हेक्टेयर पुराने सिंचिंत क्षेत्र को भी ज्यादा पानी मिलेगा. इससे कृषि क्षेत्र में भी वृद्धि होगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.