मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के लिए इस बार 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी लगेगी. इस बार कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी, जिसमें 214 भारतीय खिलाड़ी तो 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. खिलाड़ियों की सूची जारी होने के साथ सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं.

बीसीसीआई की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, अबकी बार दो असोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी नीलामी की सूची में शामिल किया गया है. नीलामी में शामिल 333 खिलाड़ियों में से 111 कैप्ड प्लेयर हैं, जबकि 215 अनकैप्ड प्लेयर हैं. 333 खिलाड़ियों में 23 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए है. बाकी कई खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1 करोड़, 50 लाख, 30 लाख और 10 लाख रुपए है.

बता दें कि ऑक्शन से कुछ वक्त पहले ही सभी टीमों ने अपने रिलीज़ और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, जिसके बाद अब टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों की ही जगह है. इस तरह से 333 प्लेयर्स में से 77 खिलाड़ी ही बिकेंगे.

ऑक्शन में शामिल हैं ट्रेविस हेड

आईपीएल ऑक्शन में अनेक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम अपना हिस्सा बनाना चाहेंगी. इनमें वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ सेंचुरी जड़ने वाले ट्रेविस हेड भी शामिल हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ का है. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और जोश इंग्लिस जैसे खिलाड़ी भी ऑक्शन में शामिल होंगे.