रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया का आज से फिर छत्तीसगढ़ में तूफानी दौरा शुरू होने जा रहा है. पुनिया का यह तूफानी दौरा छ दिनो तक चलेगा. पुनिया 20 फरवरी से 25 फरवरी छत्तीसगढ़ में रहेंगे. इस दौरान वे गिरौदपुरी धाम में दर्शन करेंगे और गिरौदपुरी मेले में भी भाग लेंगे. साथ ही हसदेव जनयात्रा के समापन कार्यक्रम में 24 फरवरी को वे केरा (देवरी) (शिवरीनारायण) जायेंगे. इसके अलावा पुनिया पंचायती राज संगठन, किसान कांग्रेस, असंगठित मजदूर कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे और राजनांदगांव जाकर जोन-सेक्टर-बूथ कमेटी की स्थिति की पुनिया समीक्षा करेंगे.

कांग्रेस के ​मीडिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुनिया का दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है…

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया आज 20 फरवरी 2018 मंगलवार को शाम 5.40 बजे रायपुर पहुंचेगे। रायपुर से बलौदाबाजार के लिये रवाना होगे। बलौदाबाजार में कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे।

21 फरवरी 2018 बुधवार को बलौदाबाजार से गिरौदपुरी के लिये रवाना होगे। गिरौदपुरी धाम दर्शन करेगे।

22 फरवरी 2018 गुरूवार को रायपुर से चंपारण जाकर चंपारण में आयोजित राजीव गांधी पंचायती राज सम्मेलन में भाग लेंगे।

23 फरवरी 2018 शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश किसान कांगेस के पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे और दोपहर 03.00 बजे सर्किट हाउस रायपुर में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे।

24 फरवरी 2018 शनिवार को रायपुर से ग्राम देवरी (केरा) के लिये रवाना होगे। देवरी पहुंचकर प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत द्वारा आयोजित हसदेव जनयात्रा के समापन समारोह में भाग लेंगे।

25 फरवरी 2018 रविवार को रायपुर से राजनांदगांव जाकर राजनांदगांव में जोन, सेक्टर, बूथ कमेटी गठन की समीक्षा करेंगे। इसी दिन राजनांदगांव में असंगठित कामगार (मजदूर) कांग्रेस के सम्मेलन में भाग लेंगे। राजनांदगांव से सीधे माना विमानतल रायपुर आकर इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा लखनऊ के लिये रवाना होगे।