शिवम मिश्रा, रायपुर। हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर की खटास पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के उस बयान से खुलकर सामने आई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार को नेतृत्व छोड़कर किसी दूसरे नेता को मौका देना चाहिए. इस पर छत्तीसगढ़ दौरे पर आए PL पुनिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए उनकी कोई हैसियत नहीं है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी रायपुर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के बयान और कपिल सिब्बल के ट्वीट पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी PL पुनिया ने कहा कि देखिए वो व्यक्तिगत लोग हैं, व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं, पार्टी के लिए उनकी कोई हैसियत नहीं है, अब व्यक्तिगत टिप्पणी पर क्या टिप्पणी करना.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा था कि गांधी परिवार को नेतृत्व छोड़कर किसी दूसरे नेता को मौका देना चाहिए. कपिल सिब्बल ने कहा कि वह ‘घर की कांग्रेस’ नहीं, बल्कि ‘सबकी कांग्रेस’ चाहते हैं.
कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के सदस्य सिब्बल ने यह टिप्पणी कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दो दिनों बाद की. सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा था कि वह संगठनात्मक चुनाव पूरा होने तक पद पर बने रहें और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएं.