रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. पुनिया के साथ प्रभारी सचिव चंदन यादव और सप्तगिरि शंकर भी आए हुए हैं. उनके स्वागत के लिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ इकठ्ठा हो गई. निगम-मंडल के दावेदारों की भी भीड़ दिखी.
पीएल पुनिया ने कहा कि मिशन 2023 पर चर्चा होगी. संगठन के अलग-अलग लोगों से बातचीत होगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम है. निगम-मंडल नियुक्ति पर कहा कि कोरोना संकट था, कार्यकर्ता निराश नहीं है. बहुत से कार्यकर्ताओं को जगह मिली है.
एयरपोर्ट से पीएल पुनिया होटल आए, जहां से सीधे सीएम हाउस पहुंचे हुए हैं. पुनिया के साथ चंदन यादव, सप्तगिरि शंकर, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और मंत्री कवासी लखमा भी हैं. पुनिया ने सीएम भूपेश बघेल से सरकार और संगठन को लेकर चर्चा की. सीएम हाउस में सभी के बीच चर्चा जारी है.
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपनी सरकार के 30 महीने की उपलब्धि पदाधिकारियों को बताएंगे. पुनिया वरिष्ठ कांग्रेस जनों से चर्चा भी करेंगे.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक