रायपुर। रेलवे स्टेशनों में आम इंसानों के साथ तो लूट और चोरी की वारदातें होती रहती है. अक्सर चोर गिरोह सभी रेलवे स्टेशनों में सक्रिय रहते हैं. इनका शिकार रेल यात्री बनते हैं. कभी किसी यात्री का मोबाइल तो कभी किसी का बैग चोरी कर लिया जाता है. ये सब तो आम हो गया, लेकिन अब तो रेलवे में नेता भी सुरक्षित नहीं है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव पीएल पुनिया के साथ दिल्ली स्टेशन में लूट की वारदात हुई है. दिल्ली से लखनऊ जाने के बाद अज्ञात युवक उनके एसी बोगी में पहुंचता है और मोबाइल छीनकर भाग जाता है. यह वारदात दिल्ली स्टेशन से छूटने के पांच मिनट बाद ही हुई. जब तक युवक को पकड़ा जाता वह धीमे चल रहे ट्रेन से कूद कर फरार हो जाता है. पीएल पुनिया इस घटना की जानकारी अपने ट्विटर के जरिए दी है.

बड़े नेताओं के साथ हो रहे लूट की वारदात से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. जब नेताओं का ही मोबाइल छीना जा रहा है, तो आम यात्रियों के साथ क्या-क्या नहीं घटना घटती होगी ?

घटना के बाद ट्विटर पर लोगों का अलग-अलग प्रतिक्रिया भी आ रहे हैं. कोई इस घटना को बहुत ही निंदनीय बता रहा है, तो कोई कहता है मोदी है मुमकिन है. लोग एक दूसरे के कमेंट पर जवाब दे रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का बैग ट्रेन से चोरी हो गया था. रायपुर से पेंड्रा रोड जाते समय मंत्री का बैग अमरकंटक एक्सप्रेस से चोरी हो गया था. इसके बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया था. उनके बैग में 30 हजार रुपये नगद सहित अन्य सामान मोजूद थे. स्कूल शिक्षा मंत्री ने बाद में इस चोरी को घटना पर बयान देते हुए कहा था कि पीएम मोदी ट्रेनों में चोरी करवा रहे हैं.