रायपुर- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. पुनिया ने कहा है कि बीजेपी देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास नहीं करती है. यही वजह है कि किसी भी तरह से सत्ता में आना चाहती है. इसके लिए बीजेपी वह घृणित कृत्य भी कर सकती है. पी एल पुनिया ने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने इस बार बीजेपी को सत्ता से उखाड़ने का फैसला कर लिया है. पुनिया ने दावा किया है कि कांग्रेस पांच राज्यों के चुनावों में जीत दर्ज करेगी और सत्ता में आएगी.
पी एल पुनिया ने छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को सभी 90 प्रत्याशियों के साथ बैठक कर मौजूदा हालात की समीक्षा की थी. साथ ही उन्होंने मतगणना के दौरान तमाम प्रत्याशियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे. दरअसल कांग्रेस को इस बात का डर है कि मतगणना के दौरान टेबुलेशन में गड़बड़ी कर कम अंतर वाली सीटों के नतीजे बदले जा सकते हैं, लिहाजा संगठन ने अपने सभी प्रत्याशियों को इस बात की ट्रेनिंग दी है कि मतगणना के दौरान काउंटिंग एजेंट को किन-किन बातों को लेकर अधिक सतर्क होने की जरूरत है.
इधर पी एल पुनिया ने कहा था कि जिस तरह से मतदान अच्छे ढंग से संपन्न हुआ था, ठीक वैसे ही मतगणना भी बेहतर होगी, ऐसी हम उम्मीद करते हैं. चुनाव आयोग पर भरोसा जताते हुए पुनिया ने कहा था कि हम यह मानकर चल रहे हैं कि आयोग पूरी निष्पक्षता के साथ मतगणना की प्रक्रिया को अंजाम देगा. निर्वाचित विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े सवाल पर पुनिया ने दो टूक जवाब देते हुए कहा था कि-हमारे सभी प्रत्याशी निष्ठावान है. बीजेपी यदि ऐसा सोचती है, तो यह गलत है. कांग्रेस पार्टी के विधायकों का विचलित होना असम्भव है. कोई भी इस धोखे में न रहे.