रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर पहुंचे. इस दौरान पीएल पुनिया ने राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर कहा यह कांग्रेस पार्टी की परंपरा रही है, जो लोग कांग्रेस पार्टी से छत्तीसगढ़ से चुनकर जाएंगे, वह छत्तीसगढ़ की ही बात करेंगे. यहां के बहुत सारे लोगों को अपेक्षाएं तो थी, बहुत सारे लोगों को उम्मीद थी, लेकिन यह हमेशा परंपरा रही है और हकीकत भी रही है कि राज्यसभा में कौन चुनाव लड़ेगा ? कौन नहीं लड़ेगा ? कांग्रेस प्रेसिडेंट के द्वारा ही तय किया जाता है.

छत्तीसगढ़ के लोगों को छले जाने के आरोप पर पीएल पुनिया ने कहा कि बीजेपी को जो कहना है, वह कहेगी, लेकिन हम मजबूती के साथ में जो भी यहां से राज्यसभा जाएंगे. छत्तीसगढ़ की बात करेंगे.

छत्तीसगढ़ की समस्याएं जो भारत सरकार में लंबित है, उसके निदान के लिए बात करेंगे और यहां के विकास के लिए बात करेंगे. बढ़-चढ़कर बात करेंगे और जिन लोगों को चुना गया हैं, वह योग्य लोग हैं.

विधायक दल की बैठक के सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा कि यह परंपरा है. राज्यसभा का जब चुनाव होता है, विधायक ही उसके वोटर होते हैं, बैठक में वोटर के बीच में ही कैंडिडेट का परिचय हो जाता है. अपनी बातें कहीं दी जाती हैं. उसी सिलसिले में विधायक दल की बैठक है.

रमन सिंह के पीएल पुनिया पर ग्रास रूट की जानकारी नहीं होने के सवाल पर कहा कि वह हमारे बारे में चिंता ना करें. मुख्यमंत्री तो विधानसभावार जा रहे हैं. पूरा दिन एक विधानसभा को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत दें रहें हैं. रमन सिंह ने इस तरह का कभी नहीं किया. वह इस तरह की बात ना करें. 2023 के चुनाव के लिए पूरी तैयारी है. दमखम के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे और सरकार बनाएंगे.

कांग्रेस के कार्यशाला को लेकर पुनिया ने कहा कि चिंतन शिविर उदयपुर में जो निर्णय लिए गए थे, जो बातें हुई थी. उसको प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और उसके नीचे उन सब बातों को पहुंचाने के लिए यह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इसमें उदयपुर डिक्लेरेशन के सभी मुद्दे शामिल हैं. एग्रीकल्चर के बारे में है, पॉलिटिकल है, संगठन के बारे में है, सामाजिक न्याय के बारे में है, यह सभी मुद्दे इसमें शामिल हैं.