रायपुर. प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को सेक्स सीडी कांड मामले सोमवार 24 सितंबर को गिरफ्तार कर 8 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. जिसके बाद कांग्रेस द्वारा मंगलवार को जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया. जेल भरो आंदोलन के लिए सुबह से ही प्रदेश के सभी जिलों से कांग्रेसी कार्यकर्ता राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं. वहीं इस आंदोलन में शामिल होने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी रायपुर पहुंच चुके है.
इस दौरान पीएल पुनिया, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, सत्यनारायण शर्मा समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता सेंट्रल जेल पहुंचे हुए है. शहर के अलग-अलग जगहों से भी कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल होने रायपुर पहुंच रहे हैं. ऐलान के बाद से बीती रात को पुलिस ने भारी संख्या में कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अभी भी लगातार गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. आंदोलन को देखते हुए प्रशासन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
रायपुर पहुंचते ही पीएल पुनिया राजीव भवन में एक रणनीती बताने हुए एक बैठक ली. औऱ जेल में भूपेश बघेल से मुताकात की. पुनिया ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगी. इसको लेकर प्रदेश के सभी ब्लॉकों में कड़ी रुख अपनाते हुए विरोध प्रदर्शन करेगी. जेल भरो आंदोलन में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल है. जो अपनी गिरफ्तारी देने रायपुर पहुंच रहे है.