रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की आज अति आवश्यक बैठक है. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया बैठक लेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे से राजीव भवन में बैठक आयोजित है. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

हसदेव अरण्य क्षेत्र से पहुंचे आदिवासियों का आज धरना प्रदर्शन है. बूढ़ा तालाब के पास धरने पर आदिवासी बैठेंगे. आदिवासियों के आंदोलन का पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने समर्थन किया है. सरकार को वादा याद दिलाने आदिवासी धरना देंगे. धरना के बाद राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.

कोयला संकट के बीच SECL ने बड़ा निर्णय लिया है. 5 बिजलीघरों सहित 14 पॉवर प्लांट की कोयला सप्लाई घटाई गई है. हर दिन 20 लाख टन कोयले की आपूर्ति की होगी. केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के निरीक्षण के बाद निर्यण लिया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कल कोरबा के कोयला खदानों का निरीक्षण किया था.

रायपुर सीमेंट कम्पनियों और ट्रांसपोर्टरों में समझौता नहीं हुआ है. हड़ताल के बीच सीमेंट 360 रुपये प्रति बोरी. कल मंत्री मो. अकबर ने बैठक ली थी.

वहीं बिलासपुर में विजयादशमी पर रावण दहन को लेकर कलेक्टर ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. रावण पुतला दहन खुले में किया जा सकेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा पर प्रतिबंध रहेगा.

साथ ही नवमी और दशमी पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रहेगी. आज और कल कोरोना टीकाकरण नहीं होगा. वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus