राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में “सट्टा लगाओ, तीन गुना पैसा पाओ” ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप और बड़ी संख्या में सिम कार्ड, 36,250 रु कैश बरामद किया है। जब्त माल की कीमत कुल करीब 5 लाख की है।
ऑनलाइन क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने का नेटवर्क
दरअसल मामला कोलार थाना इलाके का है, जहां आरोपी तीन गुना पैसे देने का लालच देकर लोगों को सट्टे में फंसाते थे। ऑनलाइन क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने का नेटवर्क चला रहे थे। अलग-अलग बैंक खातों और कैश के माध्यम से सट्टे की रकम लेते थे। आशियाना हाईट्स, कोलार रोड स्थित फ्लैट से सट्टे का संचालन हो रहा था।
आरोपियों के नेटवर्क की जांच में पुलिस जुटी
सर्च वारंट के साथ दबिश देने पर आरोपी रंगे हाथों पकड़े गए। आरोपियो की पहचान भोपाल निवासी अमित सुहाने और जबलपुर निवासी अमित रावत के रूप के हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध सट्टा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों के नेटवर्क की जांच में पुलिस जुटी है।
Honey Trap: फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर किया ब्लैकमेलिंग, 15 लाख की वसूली से परेशान निगम कर्मी ने
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


