राजस्थान. अगर आप राजस्थान में एक ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां आपको आध्यात्म के साथ-साथ नेचर का मजा भी उठाना है तो अजमेर से 15 किलोमीटर दूर पुष्कर से अच्छा और कोई विकल्प नहीं है. तीर्थराज से मशहूर पुष्कर एक ऐसी जगह है जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है साथ ही यहां भारत का एकमात्र ब्रह्मा का मंदिर है. यहां घूमने के लिए देश समेत विदेशों से पर्यटक आते हैं. इसके अलावा यहां का पुष्कर मेला और होली का त्यौहार देखने लायक होता है.

ब्रह्मा मंदिर (Brahma Mandir)

पुष्कर में अगर कोई जगह सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है तो वो है पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर. क्योंकि ये एक मात्र मंदिर है जो ब्रह्मा जी को समर्पित है, बाकी आपको कहीं भी ब्रह्मा जी का मंदिर देखने के लिए नहीं मिलेगा. ब्रह्मा जी का ये मंदिर पुष्कर झील से थोड़ी ही दूर पर स्थित है. ये मंदिर भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित है. मंदिर के आस-पास आपको बहुत सारी दुकान देखने के लिए मिल जाएंगी. ब्रह्मा जी का मंदिर बहुत सुंदर है. आप पुष्कर में ही आकर ब्रह्मा जी के दर्शन कर सकते हैं. यहां पर पुष्कर झील में स्नान करके ब्रह्मा जी के दर्शन किए जाते हैं. ब्रह्मा जी के मंदिर में आपको ब्रह्मा जी की बहुत ही आकर्षक प्रतिमा देखने को मिलती हैं.

सावित्री माता मंदिर (Savitri Mata Temple)

ब्रह्मा जी की पत्नी सावित्री माता मंदिर भी पुष्कर शहर का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. इस मंदिर की खासियत ये है कि, ये मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है. इस मंदिर तक जाने के लिए सीढ़िया हैं. आप यहां पर रोपवे से भी जा सकते हैं. यहां से आप पुष्कर के चारों तरफ हरे भरे पहाड़ों का दृश्य देख सकते हैं. यहां पर सूर्यास्त का बहुत ही सुंदर दृश्य देखने को मिलता है.

गायत्री माता मंदिर (Gayatri Mata Temple)

ये मंदिर गायत्री माता को समर्पित है. यह मंदिर भी एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है. यहां गायत्री माता की बहुत ही सुंदर प्रतिमा देखने को मिलती है. बरसात में यहां पर आपको हरियाली देखने के लिए मिलती है. पुष्कर शहर अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित है. यहां से आप पुष्कर के चारों तरफ स्थित अरावली पर्वत श्रेणी को देख सकते हैं.

पुष्कर डियर पार्क (Pushkar Deer Park)

डियर पार्क पुष्कर में स्थित एक सुंदर जगह है. यहां पर आपको बहुत सारे हिरन देखने के लिए मिल जाते हैं. यह जगह जंगल के बीच में स्थित है. आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं. यहां पर हिरण को पाला गया है.

पुष्कर मेला (Pushkar mela)

पुष्कर का मेला पूरे देश में ही नहीं बल्कि ये मेला विदेशों में भी बहुत प्रसिद्ध है. यह मेला कार्तिक पूर्णिमा में लगता है. पुष्कर मेला जानवरों का मेला है. इस मेले में जानवरों की खरीदी बिक्री होती है. इस मेले में बहुत सारे सांस्कृतिक आयोजन भी होते हैं. जिसमें आपको राजस्थान की कला और संस्कृति देखने को मिलेगी. पुष्कर के मेले को ऊंट का मेला भी कहा जाता है, क्योंकि इस मेले में ऊंट का महत्व है. इस मेले में ऊंट को खरीदा और बेचा जाता है.

कैमल सफारी (Camel Safari)

अगर आप पुष्कर में घूमने के लिए आते हैं, तो आप कैमल सफारी का मजा ले सकते हैं. कैमल सफारी में आप एक सजी-धजी हुई गाड़ी में घूमते हैं और ऊंट इस गाड़ी को चलाता है. आप जब यहां पर आएंगे, तो आपको बहुत सारे कैमल सफारी वाले देखने को मिलेंगे. आप कैमल सफारी से पुष्कर के बहुत सारे मंदिर घूम सकते हैं. कैमल सफारी शुल्क 1500 से 2000 के बीच रहता है. इसमें वो आपको अलग-अलग सुविधा प्रदान करते हैं. कैमल सफारी करने में बहुत मजा आता है.