स्पोर्ट्स डेस्क- जब से सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं कुछ न कुछ नया हो रहा है, साथ ही वो सुर्खियों में भी आ रहे हैं, सौरव गांगुली जैसे ही बीसीसीआई के अध्यक्ष बने उन्होंने भारत में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच करवाया, और अब सौरव गांगुली ने कहा है कि साल 2021 में चार देशों की वनडे सुपर सीरीज शुरु होगी, और सीरीज का पहला सीजन भारत में ही खेला जाएगा। सीरीज में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के अलावा एक और टीम हिस्सा लेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले आईसीसी ने कहा था कि वो साल 2023 से 2031 के बीच फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत हर साल एक बड़ा टूर्नामेंट आय़ोजित करने की प्लानिंग कर रहा है। तब भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने इसका विरोध किया था। गौर करने वाली बात है कि सौरव गांगुली ने पिछले दिनों लंदन में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की थी, और ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी एक्जक्यूटिव की अलगी बैठक में चर्चा हो सकती है।
अब देखना ये है कि आईसीसी चार देशों की इस सुपर सीरीज को कराने के लिए परमिशन देती है या नहीं, और इस प्लान को लेकर आईसीसी की क्या प्रतिक्रिया रहती है।