कुंदन कुमार/पटना: पटना मेट्रो का परिचालन 15 अगस्त से होना है और इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. पहले फेज में 3 बोगी वाली मेट्रो ट्रेन की शुरुआत की जाएगी. इस 3 बोगी वाली मेट्रो ट्रेन की असेंबलिंग का काम पूरा हो गया है. 1 अगस्त से इसका ट्रायल शुरू होगा. सुरक्षा मानकों  पर खरा उतरने के बाद परिचालन की अनुमति मिलेगी. 

यात्री सुविधा बहाल 

दरअसल, मलाही पकड़ी से बैरिया आईएसबीटी तक 6.2 किलोमीटर में ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है. बिजली का पोल और तार लगाने का काम तेजी से चल रहा है. साथ ही स्टेशनों पर यात्री सुविधा बहाल करने की तैयारी चल रही है. मलाही पकड़ी और भूतनाथ स्टेशन पर एस्केलेटर लग चुके हैं. अब जीरोमाइल और आईएसबीटी स्टेशन पर एस्केलेटर लगाने का काम बचा है. साथ ही टिकट काउंटर एंट्री गेट आदि लगाने का काम होना है. 

2 शिफ्टों में काम करने का निर्देश 

मेट्रो का अधिकारियों को मुताबिक काम को सही समय सीमा में पूरा करने के लिए एजेंसी को 2 शिफ्टों में काम करने का निर्देश दिया गया है. पहले चरण में चालू होने वाली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को आईएसबीटी, जीरोमाइल, भूतनाथ रोड और मलाही पकड़ी में चढ़ने उतरने की सुविधा होगी. खेमनी चक में स्टेशन का निर्माण नहीं होने के कारण इसे बाईपास पर परिचालन की तैयारी चल रही है. 

ये भी पढ़े- Bihar Weather: बिहार में बारिश आज फिर बनेगी आफत, इन जिलों में अलर्ट जारी