मुंबई आंतकी हमले के दोषी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को ला रही विशेष विमान ने अमेरिका से उड़ान भर ली है. अगले कुछ घंटों में आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भारत की जमीन पर होगा. इधर NIA ने 26/11 केस को दिल्ली (Delhi) ट्रांसफर करवा लिया है. आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली के तिहाड़ जेल में ही रखा जाएगा.
अमेरिका से एक विशेष विमान में भारतीय अधिकारी तहव्वुर राणा को लेकर रवाना हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 7:10 बजे इस विमान ने अमेरिका से उड़ान भरी है. भारत पहुंचने पर तहव्वुर राणा को हिरासत के लिए नई दिल्ली में एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा. इसके बाद राणा से पूछताछ की जाएगी.
NIA ने इस केस को मुंबई से दिल्ली ट्रांसफर करवाया है और अब इसकी सारी सुनवाई दिल्ली में होगी. जानकारी के मुताबिक कानून मंत्रालय की राय के बाद आज ही यह केस दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया. गृह मंत्रालय (MHA) के जरिए NIA ने कानून मंत्रालय से इस ट्रांसफर के लिए मंजूरी ली थी.
आतंकी तहव्वुर के भारत पहुंचते ही उसे शुरुआती हिरासत में NIA के पास रखा जाएगा, जहां उससे पूछताछ होगी. उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, इसके लिए तिहाड़ में तैयारी पूरी हो गई है. क्योंकि अब कैस दिल्ली में चलेगा इसलिए उसे मुंबई जेल में शिफ्ट नहीं किया जाएगा.
बता दें कि मुंबई आतंकी हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण से पहले देर शाम पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अहम बैठक हुई. यह अहम बैठक नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय कार्यालय में हुई.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक