डोडोमा। तंजानिया में एक यात्री विमान एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान झील में क्रैश हो गया. दुर्घटना के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए विमान में सवार 49 यात्रियों में से 23 यात्रियों को बचाने में कामयाबी पाई, वहीं 26 यात्री अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, प्रेसिजन एयर का यह विमान वित्तीय राजधानी दार एस सलाम से कागेरा क्षेत्र के लिए रवाना हुआ था. बुकोबा में एक एयरपोर्ट पर लैंड करते समय पायलट का विमान पर से नियंत्रण छूट गया, जिसकी वजह से विक्टोरिया झील में जा गिरा है. क्षेत्रीय पुलिस कमांडर विलियम म्वामपाघले ने बताया कि विमान हवाई अड्डे से लगभग 100 मीटर दूर स्थित झील में क्रैश हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

स्थानीय मीडिया पर प्रसारित वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि विमान काफी हद तक पानी में डूबा हुआ है. रेस्क्यू टीम लोगों को निकालने के लिए पानी के बीच से गुजर रही थी. आपातकालीन कर्मियों ने क्रेन और रस्सियों का इस्तेमाल करके विमान को पानी से बाहर निकालने की कोशिश की. तंजानिया के राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने दुर्घटना से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.