दिल्ली. नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) द्वारा बोइंग 737 मैक्स विमानों का संचालन करने पर बुधवार को रोक लगाने के बाद हवाई किराये में 100 फीसदी की वृद्धि हो गई है। ऐसे में यात्रियों को होली के त्योहार पर घर जाने के लिए चौतरफा मार पड़ने लगी है।
होली के अवसर पर इस शुक्रवार शाम से लोग अपने घर जाना शुरू कर देंगे। होली का त्योहार अगले हफ्ते गुरुवार 21 मार्च को है। फिलहाल त्योहार से पहले ही ट्रेन में सीटें फुल हो गई हैं। बसों में भीड़ बढ़ने लगेगी। ऐसे में लोगों के पास हवाई यात्रा करने का ही विकल्प बचा था। अब विमानों पर रोक लगने के बाद किराया काफी बढ़ गया है।
मुंबई-दिल्ली-मुंबई सेक्टर पर 15 मार्च से लेकर के 23 मार्च के बीच फिलहाल किराया 14 हजार रुपये से शुरू होकर के 36 हजार रुपये हो गया है। वहीं दिल्ली-लखनऊ-दिल्ली के बीच किराया 8 हजार रुपये से शुरू होकर के 23,799 रुपये पर पहुंच गया है।
वहीं मुंबई-लखनऊ-मुंबई पर किराया 28,660 रुपये से शुरू होकर 47,114 रुपये है। इसी तरह मुंबई-जम्मू-मुंबई का किराया 16,323 रुपये से शुरू होकर 26,817 रुपये है। मुंबई-पटना-मुंबई का किराया 34,494 रुपये से शुरू होकर के 62,964 रुपये है। दिल्ली-पटना-दिल्ली का किराया 22,388 रुपये से शुरू होकर 42,968 रुपये है। दिल्ली-देहरादून-दिल्ली का किराया 7,554 रुपये से शुरू होकर के 12,028 रुपये है। दिल्ली-चंडीगढ़-दिल्ली का किराया 20 हजार से लेकर के 28 हजार रुपये के बीच है।