दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को उस समय सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए, उड़ान भरने को तैयार एक विमान से हाईजैक होने का मैसेज मिला. विमान की उड़ान रोक दी गई और इसे सुरक्षा घेरे में ले लिया गया. जांच के दौरान विमान के कैप्टन ने कहा कि हाईजैक जैसा कुछ नहीं है, उसने गलती से अलार्म दबा दिया था. जिससे ये सब हुआ.
अरियाना अफगान एयरलाइंस की फ्लाइट को दोपहर में इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से उडान भरनी थी. विमान दिल्ली से कंधार जा रहा था. फ्लाइट से हाईजैक का संदेश मिला तो विमान को टेकऑफ से पहले रोक लिया गया. सुरक्षा अधिकारियों ने पूरे विमान की जांच की, जिससे फ्लाइट करीब दो घंटे लेट हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, पूरी तरह जांच के बाद ही विमान को रवाना किया गया. इसमें कैप्टन की गलती होने की बात सामने आई.
जांच के दौरान कैप्टन ने बताया कि वह अपने को-पायलट को अलर्ट की प्रक्रिया की जानकारी दे रहा था. उसी दौरान गलती से अलार्म बटन दब गया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के पास हाईजैक का मैसेज चला गया. इसके बाद जब तक वो अपनी गलती के बारे में बताता अधिकारियों ने प्लेन को रोक लिया.
दिल्ली से कंधार जा रहे इस विमान में 124 मुसाफिर और 9 क्रू मेंबर सवार थे. फ्लाइट को साढ़े तीन बजे बजे एयरपोर्ट से टेकऑफ करना था. उसी दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी को विमान के पायलट की ओर से हाईजैक का मैसेज मिला. इस दौरान यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.