नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने एअर इंडिया विमान को हाईजैक करने की धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज की है. बताया जा रहा है कि 13 जुलाई को पुणे में एयर इंडिया के कॉल सेंटर पर फोन कर धमकी दी गई थी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिकायत में बताया गया है कि पुणे स्थित एयर इंडिया के कॉल सेंटर में बीते 13 जुलाई की सुबह 605 बजे एक कॉल आई थी. फोन करने वाले ने कहा कि उसने एक व्यक्ति को दिल्ली-तेल अवीव विमान को हाईजैक करने के बारे में बात करते हुए सुना है. फोन करने वाले शख्स ने अपना परिचय असम के रहने वाले अनुराग के रूप दिया.
एयर इंडिया की दिल्ली-तेल अवीव विमान को हाईजैक की धमकी देने वाली कॉल के बाद, गुवाहाटी हवाई अड्डे पर बीटीएसी (बम खतरा आकलन समिति) की एक बैठक बुलाई गई. धमकी भरे कॉल की जांच में अब तक कुछ भी संदिग्ध सामने नहीं आया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.