कुंदन कुमार/पटना: बिहार में पूर्णिया एयरपोर्ट को बहुत जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. चर्चा यह है कि इसी महीने इस एयरपोर्ट को चालू कर दिया जाएगा. 46 करोड़ रुपए की लागत से अंतरिम टर्मिनल भवन तेजी से बनाया जा रहा है. राज्य सरकार ने इसके लिए 69 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी किया है. 

2800 मीटर लंबा होगा रनवे 

पूर्णिया हवाई अड्डे का रनवे 2800 मीटर लंबा है, जो बिहार में सबसे लंबा होगा. मुख्य टर्मिनल भवन को बनाने के लिए जल्द टेंडर होगा. गुरुवार को निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट पर पहुंच कर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विपिन कुमार और राज्य के मुख्यमंत्री सचिवालय अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने निर्माण कार्य की समीक्षा की. 

विमान का परिचालन होगा शुरू 

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाए जा रहे पहुंच मार्ग और आंतरिक सड़कें इसी महीने बन जाएंगे. सभी संबंधित इंजीनियरों और संवेदकों को तेजी से गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर सीमा के अंदर निर्माण पूरा करने को कहा गया है. निश्चित तौर पर पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत इसी महीने करनी है और उसको लेकर काम तेजी से चल रहा है. पूर्णिया एयरपोर्ट को शुरू हो जाने के बाद बिहार में 3 ऐसे एयरपोर्ट हो जाएंगे, जहां से कई शहरों के विमान का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar AIMIM Mahagathbandhan : महागठबंधन में फिर एआईएमआईएम की दस्तक, अख्तरूल इमाम ने लालू यादव को लिखा पत्र