दिल्ली। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला है। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला ये मुल्क फिर से दुनिया की आंखों में धूल झोंककर आतंकवादियों की मदद करने में लगा है। उसकी ये हरकत वैसे पूरी दुनिया को पता चल चुकी है।
पाकिस्तान ने जेल में बंद आतंकी हाफिज सईद को जेल से रिहा कर दिया। इसके पीछे सरकार ने कोरोना संक्रमण का बहाना बनाया। आतंंकवादियों की मददगार पाकिस्तान सरकार ने कहाकि कोरोना संक्रमण के चलते हाफिज सईद समेत कई आतंकी जेल से रिहा किए जा रहे हैं। दरअसल, टेरर फंडिंग मामलों में अदालत ने हाफिद सईद के खिलाफ इस साल फरवरी में साढ़े पांच साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद ये बदनाम आतंंकवादी जेल में बंद था।
पाकिस्तान ने दुनियाभर को दिखाने के लिए और एफएटीएफ की कार्रवाई से बचने के लिए इन आतंकियों को जेल में डाला था लेकिन मौका मिलते ही उसने एक एक कर आतंंकवादियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। इन आतंंकवादियों के जेल से बाहर आने पर भारत की सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं क्योंकि ये आतंकी भारत के लिए खतरा हैंं। खास बात ये है कि अगले महीने आतंकवादी समूहों की फंडिंग के मसले पर एफएटीएफ की समीक्षा बैठक है। पाकिस्तान सरकार की इस हरकत के बाद एफएटीएफ पाकिस्तान के खिलाफ अब क्या फैसला लेता है, ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन उसकी हरकतों से पाकिस्तान फिर एक बार बेनकाब हो गया है।