रायपुर. बारिश के मौसम में कीड़े-मकोड़े, जीव-जंतुओं के काटने और घर में घुसने का खतरा काफी बढ़ जाता है. गांवों, पहाड़ी, जंगल, पार्क, नदी, नालों आदि के पास जिनका घर होता है, उन्हें अधिक समस्याएं होती है. कीड़े मकोड़ों को तो कई तरह के कीटनाशक या घरेलू नुस्खों से आप आसानी से मार या भगा सकते हैं, लेकिन घर में सांप घुस जाए तो आप क्या करेंगे? आइए आज हम आपको सांप को घर से दूर रखने के उपाय बता रहे.

बारिश के सीजन में अपने घर से सांप को दूर रखने अधिक मेहतन करने की जरूरत नहीं है, बस अपने घर की बालकनी, छत और दरवाजे पर सर्पगंधा का पौधा लगाना होगा. सर्पगंधा एक ऐसा औषधीय पौधा है, जिसमें मौजूद प्राकृतिक गुण सांपों को आपके घर से दूर रखते हैं. बारिश के मौसम में इसे जरूर अपने घर के आसपास, आंगन, छत, बालकनी, मुख्य द्वार पर लगाएं. खासकर, उन लोगों को ये पौधा जरूर लगाना चाहिए, जिनके इलाके में सांपों का बसेरा हो.

सर्पगंधा का साइंटिफिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है. कहा जाता है कि इस पौधे की गंध काफी खराब होती है, जिसे सांप भी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और इस पौधे के पास भी नहीं भटकना चाहते. सर्पगंधा का इस्तेमाल जीव-जंतुओं के काटने के बाद इलाज के तौर भी किया जाता है. इसकी पत्तियां और छाल को बिच्छू, मकड़ी के जहर को बेअसर करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाता है.

ये पौधे भी सांपों समेत कीड़े-मकोड़ें को घर से रखता है दूर

यदि आप सर्पगंधा का पौधा खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं ये कैसा दिखता है तो आपको बता दें कि इसका जड़ पीले और भूरे रंग का होता है. पत्ते चमकीले हरे रंग के होते हैं. सर्पगंधा के साथ ही आप लहसुन, मगवॉर्ट, स्नेक प्लांट या मदर इन लॉ टंग, तुलसी, प्याज, सोसाइटी गार्लिक, लेमन ग्रास का पौधा भी आप लगा सकते हैं. ये सभी प्लांट्स सांपों के साथ ही बारिश में पनपने वाले कई अन्य कीड़े-मकोड़े, मच्छरों आदि को घर से दूर रख सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक