लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के अकबरनगर में पौधा लगाकर ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024’ की शुरुआत की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम पीएम के आह्वान से प्रेरित होकर यूपी महाभियान चला रहा है. पावन अभियान के शुभारंभ पर सबका स्वागत और अभिनंदन है.

सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के पर्यावरण विद ग्लोबल वार्मिंग को लेकर चिंतित है. यह संकट मनुष्य के स्वार्थ ने खड़ा किया है. इस संकट से निपटने की जिम्मेदारी भी मनुष्य की है. पीएम मोदी ने इसी भावना से एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया. एक ही दिन में यूपी में 25 करोड़ की आबादी में मां के नाम पेड़ लगने जा रहे हैं. अब तक 12 करोड़ पेड़ रोपे जा चुके हैं. पेड़ लगाना और बचाना भी है. पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ.

इसे भी पढ़ें – SCR के लिए जारी हुई अधिसूचना, लखनऊ के आसपास राज्य राजधानी क्षेत्र की घोषणा

लगभग 75 से 80 प्रतिशत पेड़ सुरक्षित

सीएम योगी ने कहा कि जुलाई प्रथम सप्ताह में बाढ़ नहीं आती थी, लेकिन इस बार आई. यह ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव हैं. इस मई और जून का महीना सबको याद रहेगा. इस बार टेम्परेचर 47 से 50 डिग्री रहा है. यह जल का संकट और सूखे का संकट भी खड़ा करेगा. ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए वृक्षारोपण करें. आज 36.50 करोड़ वृक्षारोपण करेंगे. 2017 से अबतक 168 करोड़ वृक्षारोपण किया. लगभग 75 से 80 प्रतिशत पेड़ सुरक्षित हैं.

इसे भी पढ़ें – BIG BREAKING: योगी सरकार को बड़ा झटका, इस मंत्री ने दिया इस्तीफा

16 लाख स्ट्रीट लाइट को हमने एलईडी में बदल दिया

सीएम योगी ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन से बचाव के लिए जिन किसानों ने काम किया उन्हें कार्बन क्रेडिट के रूप में सम्मानित किया गया. यूपी को 200 करोड़ का कार्बन क्रेडिट भी मिला. किसानों के खाते में 200 करोड़ रुपए जाएंगे. लखनऊ सबसे बड़ा महानगर और राजधानी भी है. हमने कल ही स्टेट कैपिटल रीजन को मंजूरी दी है. 2017 से पहले स्ट्रीट लाइट हैलोजन थी अब एलईडी हैं. 16 लाख स्ट्रीट लाइट को हमने एलईडी में बदल दिया.

इसे भी पढ़ें – पहले था संगम अब हुआ सलीम: CM Yogi के आदेश का नजर आने लगा असर, बदला दुकान का नाम

हमने अतिक्रमण हटाया

सीएम योगी ने कहा कि पर्यावरण और बिजली दोनों को बचाया. आज से 50 साल पहले नदी हुआ करती थी. भूमाफियाओं ने इसपर कब्जा कर नदी को खत्म किया. इसलिए सरकार में तय किया यहां नाइट सफारी बनाएंगे. हमने अतिक्रमण हटाया. हमने 2100 परिवारों को पुनर्वास कराया. जिन लोगों ने पर्यावरण को नुकसान किया उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी है. भगवान राम के छोटे भाई के नाम पर यहां विकास करेंगे. आज सौमित्र वन के नाम पर विकास हो रहा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक