रायपुर. श्री नारायणा हाॅस्पिटल और न्यूको सीमेंट रिसदा के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा माह 2023 के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्लांट हेड राजू रामचंद्रन ने रिबन काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि नियमित रक्तदान करने से न सिर्फ जरुरतमंद लोगों की समय पर जान बचाई जाती है बल्कि इससे कैंसर सहित अन्य बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.

प्लांट हैड रामचंद्रन ने कहा, हम सभी को नियमित रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि यह जीवनदायिनी है. शिविर में डाॅ. अजीत पांडे ने बताया कि रक्तदान से सबसे बडा फायदा यह होता है कि हमारे शरीर का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, एचबीएसएजी, एसीवी आदि की जांच भी हो जाती है. उन्होंने अधिक से अधिक संयंत्र कर्मियों को रक्तदान करने की अपील की. रक्तदान शिविर गतिविधियों के निरीक्षण के दौरान मानव संसाधन प्रमुख शैलेन्द्र सिंह ने रक्तदान कर रहे कर्मचारियों का हालचाल लेकर उन्हें प्रोत्साहित किया.